Wednesday, July 14, 2010

कुरआन की आयतों का अक्सर लोग गलत मतलब निकालते हैं.

कुरआन की आयतों का अक्सर लोग गलत मतलब निकालते हैं. और फिर कहते हैं की इसमें गलतियां हैं. यकीनन पूरे कुरआन का इल्म हर एक को नहीं हासिल है जिसकी वजह से लोग अक्सर शक में मुब्तिला हो जाते हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि कुरआन हर लिहाज से अल्लाह का कलाम है। और जिस तरह अल्लाह की बनाई दुनिया राजों से भरी हुई है लेकिन उन राजों से परदा उठाने के लिये गौरो फिक्र जरूरी है उसी तरह कुरआन के बारे में भी गौरो फिक्र तमाम शक व शुबहात को दूर कर देती है।
हमारी अंजुमन पर मेरे लेख
'क्या कुरआन में गलतियां हैं?' की तीसरी किस्त पढ़ें.

No comments: